आई 1न्यूज़ 16 अप्रैल 2018 (अमित सेठी ) परमीश वर्मा को लेकर एसएसपी मोहाली का बड़ा खुलासा आज मोहाली के एसएसपी कुलदीप चाहल ने बताया कि परमीश वर्मा पर कातिलाना हमला करने के चलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे पूछताछ जारी है एसएसपी मोहाली ने बताया कि उनके पास परमिश वर्मा की तरफ से कोई भी शिकायत इससे पहले नहीं आई थी और नाही उनको यह पता है कि परमिश वर्मा ने बिश्नोई गैंग को 25 लाख रुपए की रंगदारी दी है या नहीं उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं पर इन्वेस्टीगेशन कर रहे हैं और इसीलिए मीडिया को खुलकर इसके बारे में नहीं बताया जा सकता SSP मोहाली ने यह भी कहा कि जिसने भी उस पर हमला करने की जिम्मेवारी Facebook या सोशल मीडिया पर ली है उसके लिए उसको बनती सजा कानून के तहत जरूर मिलेगी ।
परमीश वर्मा को लेकर एसएसपी मोहाली का बड़ा खुलासा |
RELATED ARTICLES