ब्यूरो रिपोर्ट :28 फ़रवरी 2018
राजगढ़
राजगढ़ के एस वी एन स्कूल में मंगलवार को दसवी कक्षा के छात्रों लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | इस विदाई समारोह में स्कूल के छात्रों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए | कृती चौहान ने जिन्दगी के सफर में गुजर जाते है जो मुकाम फिर नही आते शानदार गीत प्रस्तुत किया | संगीत अध्यापक सुशील भृगु ने गजल की प्रस्तुती से सभी को भाव विभोर किया |
छात्र-छात्राओं की रेम्प वाक आकर्षक प्रस्तुती रही | सभी छात्रों को टाईटल देने के साथ साथ उपहार भी दिए गये | प्रश्न राउंड के बाद यामिनी ठाकुर को मिस फेयरवेल तथा नितीश तोमर को मिस्टर फेयरवेल चुना गया | इस भावविनी फेयरवेल पार्टी में स्कूल के चेयरमैन आर सी शर्मा मुख्यातिथी के रूप में शामिल हुए और दोनों को सम्मानित किया | उन्होने दसवी कक्षा के छात्रों को अंतिम शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए कहा की सभी को जीवन में एक अच्छा नागरिक , समाज सेवक और देशभक्त बनना चाहिए और सदा ही अपनी माता पिता व् गुरुजनों का आदर करना चाहिए |
इन सब बातो का अनुसरण करते हुए ही एक व्यक्ती अच्छा इंसान बन सकता है | उन्होंने सभी के उज्व्वल भविष्य की कामना भी की | इस मोके पर सुशिल भृगु , मनोज शर्मा , वैभव शर्मा सहित सभी अध्यापक भी मोजूद रहे |