लालड़ू/एस.ए.एस. नगर ( खुशविंदर धालीवाल )04 जून 2025 विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत जिले के डेराबस्सी हलके के गांव बरटाना बराना सिहपुर सिंबली कसौली और धीरेमाजरा में “नशा मुक्ति यात्रा” निकाली। उन्होंने कहा कि “नशे के खिलाफ जंग” मुहिम पूरे समाज की मुहिम है और इसमें पूरे समाज का सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत आज डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने लोगों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए गांव बरटाना, बराना, सिहपुर, सिंबली, कसौली और धीरेमाजरा में “नशा मुक्ति यात्रा” निकाली। इस अवसर पर बोलते हुए रंधावा ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य इस मुहिम के माध्यम से लोगों को नशे के बुरे प्रभावों और मानव शरीर पर इसके बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के बारे में सूचना दे सकता है, यह नंबर 9779100200 है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है। विधायक रंधावा ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग पूरे समाज की मुहिम है और इसमें पूरे समाज का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पूरे समाज का सहयोग जरूरी है। पूरा समाज मिलकर ही नशे की बुराई को खत्म कर सकता है। उन्होंने कहा कि हर गांव में ग्रामीण सुरक्षा कमेटियां बनाई गई हैं। इन कमेटियों को और मजबूत करने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है, ताकि गांवों में नशा तस्करों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को नशे के बुरे लक्षणों के बारे में हमेशा जागरूक रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हर वार्ड या गांव की पंचायत नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प ले तो नशा या नशा तस्करों का खात्मा किया जा सकता है। रंधावा ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त जीवन अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नशे के शिकार लोगों को उचित उपचार दिलवाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशा मुक्त पंजाब बनाने में प्रशासन व पुलिस विभाग का सहयोग करें। इस अवसर पर रक्षा समितियों के सदस्य, गांव के पंच, सरपंच व ग्रामीण तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
सफल रही कुलजीत सिंह रंधावा की डेराबसी हल्के में नशा मुक्ति यात्रा।
RELATED ARTICLES