Saturday, January 25, 2025
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलसीएम को जान से मारने की धमकी फेसबुक पर,अभद्र भाषा भी लिखी

सीएम को जान से मारने की धमकी फेसबुक पर,अभद्र भाषा भी लिखी

ब्यूरो रिपोर्ट :21 फ़रवरी 2018
जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को लेकर आंदोलन कर रही सिराज संघर्ष समिति के सचिव हेत राम ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी है। हेत राम ने फेसबुक पर 16 फरवरी शाम 8:59 बजे पोस्ट डाली है।

इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद रोड पंचायत के प्रधान टेक सिंह ने जंजैहली पुलिस थाना में शिकायत दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।

उधर, हेतराम ने इस पोस्ट के अगले दिन एक और पोस्ट डाली है, जिसमें फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ करने का शक जताया है। उसने लिखा है कि जिसने भी यह हरकत की है, उसे जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा।

वहीं पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। सिराज भाजपा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल और महामंत्री भीष्म ठाकुर ने कहा है कि पुलिस तथ्यों की पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

सिराज संघर्ष समिति के संयोजक जगदीश रेड्डी ने कहा है कि हेतराम ने इस मामले को किसी शरारती तत्व की साजिश बताया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments