मामला उस समय सामने आया जब दस्तावेजों में गड़बड़ी आने पर एचपीएससीएससी मंडी के एरिया मैनेजर ने इसका विशेष ऑडिट करवाया। इस ऑडिट में 50,93,088 रुपये गबन की बात सामने आई है।
इसके बाद एरिया मैनेजर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस बारे में लिपिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत गबन का मामला दर्ज कर लिया है।
हालांकि पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपी ने किस तरह से इस गबन को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक छानबीन होने के बाद ही इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एचपीएससीएससी मंडी के एरिया मैनेजर केआर शर्मा ने थाना पांगी में एलपीजी गैस एजेंसी किलाड़ के लिपिक संतोष कुमार के खिलाफ भांदस की धारा 409 के तहत मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस अधीक्षक चंबा वीरेंद्र तोमर ने भी पांगी थाना में एचपीएससीएससी मंडी के एरिया मैनेजर ने एलपीजी गैस एजेंसी किलाड़ के लिपिक पर 50,93,088 रुपये गबन करने संबंधी शिकायत पत्र सौंपा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर लिपिक के खिलाफ भांदस की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।