शिमला आई 1 न्यूज़ 24 अगस्त 2018 ( अमित सेठी ) उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्यप ने बताया कि 02 सितम्बर, 2018 को जिला की तहसील चढ़गांव के अंतर्गत संदासु रामलीला मैदान में जनमंच शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर की अध्यक्षता वन, परिवहन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री श्री गोविन्द सिंह ठाकुर करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के तहत चिढ़गांव क्षेत्र के 15 पंचायतों के लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तांगणू-जांगलिख, दिउदी-माईला, पेखा, शिलादेश, टिक्करी, खरशाली, खाबल, चढ़गांव, सिन्दासली, खशाधार, सुन्धा-भौड़ा, मसली, भम्पड़, धगोली, गांवसारी व रोहल पंचायतें शामिल हैं।उन्होंने कहा कि उपमण्डलाधिकारी रोहड़ू द्वारा जनमंच कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिवों व राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चढ़गांव ब्लाॅक के खंड स्तरीय अधिकारी तथा सभी विभागों से भी सम्पर्क कर शिकायतें प्राप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
02 सितम्बर, 2018 को जिला की तहसील चढ़गांव के अंतर्गत संदासु रामलीला मैदान में जनमंच शिविर आयोजित किया जाएगा।
RELATED ARTICLES