आई 1 न्यूज़ 24 मई 2025  गांव कुंबड़ा में नया ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू। वार्ड नंबर 26 के गांव कुंबड़ा में 60 लाख रुपये की लागत से एक नया ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। इसकी शुरुआत पार्षद रविंदर बिंद्रा और गांववासियों द्वारा अरदास कर के की गई। पार्षद रविंदर बिंद्रा ने बताया कि ट्यूबवेल शुरू होने से न केवल साफ पीने वाले पानी की कमी दूर होगी, बल्कि ऊपरी मंज़िलों तक पानी की आपूर्ति भी बेहतर हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गांव में पहले भी एक ट्यूबवेल लगा हुआ था, लेकिन आबादी के अनुपात में वह पर्याप्त नहीं था। गांववासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए, विधायक कुलवंत सिंह के प्रयासों से यह नया ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। इसका बोर 10 इंच और गहराई लगभग 1100 फुट है। इसकी कुल लागत 60 लाख रुपये आई है। ट्यूबवेल लगाने के लिए गमाडा और नगर निगम के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया गया। ट्यूबवेल शुरू होने से अब गांव में पीने के पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। इस मौके पर ज्ञान सिंह, गुरमुख सिंह, जगदीश सिंह, सौदागर सिंह, हरपाल सिंह, सेवा सिंह और जगतार सिंह उपस्थित रहे।

Previous articleHappy Lohri Wishes in Hindi
Next articleपंजाब शिक्षा क्रांति अभियान के तहत डेरा बस्सी के चार स्कूलों में 24.88 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए गए