Thursday, January 30, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़गैंगस्टर बूटा खान उर्फ बग्गा खान की पत्नी रजिया खान ने हाई...

गैंगस्टर बूटा खान उर्फ बग्गा खान की पत्नी रजिया खान ने हाई कोर्ट में गुहार लगायी ।

आई 1न्यूज़ 5 मई 2021 (अमित सेठी) गैंगस्टर बूटा खान उर्फ बग्गा खान की पत्नी रजिया खान ने पत्रकारों से रूबरू होकर हाई कोर्ट में गुहार लगायी की उसके पति को अमृतसर जेल में जान से मारने की साजिश रची जा रही है , वो आज हाई कोर्ट में भी इसके लिए एडवांस रिट पेटिशन दर्ज करवाने आयी थी । रजिया ने अपने वकील अमजद खान के साथ अपना दुखड़ा बयान कर रही थी , मामला दरअसल मुकेश कुमार व मिंटू द्वारा उनके पति को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है ,उन्हें यहां तक धमकी दी जा रही है कि करोना संक्रमित मरीजों के साथ डाल कर बूटा को भी कोविड पॉजिटिव कर दिया जाएगा ।
बूटा उर्फ बग्गा तकखर अमृतसर जेल में लगभग ढाई साल से कई केसेस में बंद है , गैंगस्टर की पत्नी ने इस मामले के पीछे किसी बहुत बड़े अधिकारी का हाथ होने की आशंका जताई है व सरकार से गुहार लगायी है कि उनके पति को आम कैदियों की तरह रखा जाए और जेल मैनुअल के अनुसार सुविधा दी जाए , यदि उनके पति के साथ कोई अनहोनी होती है तो सी आर पी के अधिकारी मिंटू व मुकेश व सुपरिंटेंडेंट जेल को जिम्मेदार माना जाए ,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments