Friday, January 10, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़गोपाल स्वीट्स की चोरी की गुथी चंडीगढ़ पुलिस ने सुलझाई तिन...

गोपाल स्वीट्स की चोरी की गुथी चंडीगढ़ पुलिस ने सुलझाई तिन की किया गिरफ्तार

आई 1 न्यूज़  20 अप्रैल 2018 17 April को गोपाल स्वीट्स के मालिक के साथ हुई 6.25 लाख की लूट की गुथी चंडीगढ़ पुलिस ने सुलझा ली है और इस लूट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिन्हें आज जिला अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि अन्य लोग कोई शामिल है या नहीं औऱ कहीं चोरी की वारदातों को अंजाम तो नही दिया इसकी पूछताछ की जाएगी ।
वो1
चंडीगढ़ की एसएसपी निलाबरी जगादलें ने बताया कि इस लूट की गुथी सेंट्रल डिविज़न पुलिस स्टेशन 11 और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर सुलझाया है और तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है । बुधवार रात को तीनो को गिरफ़्तार किया गया जिसमें मुख्य आरोपी नीतीश जोकि पहले गोपाल स्वीट्स में सिक्यरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था और मालिक कैसे पैसे साथ में ले जाता था उसे सारी जानकारी थी ।उन्होंने बताया कि नीतीश ने गोपाल स्वीट्स के मलिक शरणजीत सिंह को लूटने की प्लैनिंग की जिसमें उसके साथी जनक सिंह और दीपक भी शामिल हुए जोकि चंडीगढ़ के कैम्बवाला के रहने वाले है वहीं चोरी के 4.43 लाख रुपए और चोरी के  लिए इस्तेमाल activa को भी रिकवर किया गया है ।उन्होंने बताया कि तीनों नशे के आदि थे और शराब ,चरस और गांजा पीते थे और तीनों ने पैसों से शॉपिंग की ।तीनो को आज कोर्ट में पेश कर ज़िला अदालत में पेश किया और तीन दिन का रिमांड हासिल किया है और बाक़ी पूछताछ दी जाएगी की और कौन लोग शामिल है यह इनकी पहली चोरी है या पहले भी कर चुके है ।
उन्होंने बताया कि तीनो को पकड़ने में cctv से बड़ी हेल्प मिली है क्यूँकि उसने सिक्यरिटी गार्ड के जूते पहने थे जिससे पहचान हुई।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments