Saturday, January 25, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता मशहूर गैंगस्टर मोंटी...

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता मशहूर गैंगस्टर मोंटी शाह को किया गिरफ्तार ।

आई 1न्यूज़ 8 मई 2021 (अमित सेठी) लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे मोंटी शाह के कब्जे से बरामद हुई तीन पिस्तौल मोंटी शाह को पकड़ने के लिए 50 हज़ार का रखा था इनांम चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड के नाम से जाने वाला और 50 हज़ार रुपए इनामी राशि वाले मोंटी शाह को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सीखो और उनकी की टीम ने चंडीगढ़ सेक्टर 43 बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है और मोंटी शाह के कब्जे से तीन पिस्तौल भी बरामद हुई है ।

बताया जा रहा है कि मोंटी शाह लॉरेंस बिश्नोई के साथ कई केसों में केस वार है और चंडीगढ़ में मोंटी शाह पर कई अपराधिक मामले दर्ज है । सोनू शाह हत्या कांड के मुख्य गवाह तीर्थ और सोनू शाह के भाई प्रवीण शाह पर पिस्टल लेकर धमकाने और हमला करने पहुंचा था । यह सब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद सेक्टर 34 थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी थी। 50 हज़ार इनामी राशि वाला मोंटी शाह की फ़ाइल क्राइम ब्रांच को ट्रांसवर कर दी । जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कई जगह छापे मारे और गच्चा देकर निकल गया । मोंटी शाह की गिरफ्तारी के बाद अब चंडीगढ़ में चल रही गैंग वार के कई खुलासे हो सकते है।  चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच शनिवार को इस बात की पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments