आई 1 न्यूज़ 30 मई 2025 कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश 35 वर्षीय कैलाश सुरक्षा विंग में था तैनात चंडीगढ़ पुलिस के सुरक्षा विंग में तैनात 35 वर्षीय कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त कांस्टेबल घर पर ही था। पत्नी उसे पीजीआइ लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। मृतक कांस्टेबल की पहचान कैलाश के रूप में हुई है। वह धनास की पुलिस कालोनी में परिवार के साथ रहता था। जब गोली चलने की आवाज आई तो पत्नी तुरंत उसके पास पहुंची । उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि प्राथमिक जांच में ये सामने आया है कि वह मानसिक रूप से परेशान था । उसने कुछ देर पहले ही अपने वाट्सएप पर दुखद स्टेटस पोस्ट किया था। वरिष्ठ अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गए हैं । मृतक कांस्टेबल के परिजनों तथा सहकर्मियों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं। कहीं कोई मानसिक तनाव या व्यक्तिगत परेशानी तो इसकी वजह नहीं बनी।
कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES